बिहार में जंगल से 46 डेटाेनेटर बरामद

    16-Jul-2025
Total Views |
 
 

crime 
 
बिहार में एसटीएफ ने 46 डेटाेनेटर व न्नसली साहित्य बरामद किया. एसटीएफ और पुलिस ने विशेष अभियान के दाैरान सारा सामान जब्त कर लिया है.यह न्नसली किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने की तैयारी में थे. बिहार में जमुई ज़िले के एक जंगल में बड़ी संख्या में डेटाेनेटर, नक्सली साहित्य और वर्दी आदि बरामद किए गए. जिससे नक्सलियाें की माैजूदगी का पता चलता है. एक आधिकारिक बयान में इस बरामदगी के बारे में जानकारी दी गई. विशेष कार्य बल (डढऋ) और ज़िला पुलिस के संयुक्त अभियान के दाैरान पचकटिया के जंगल में ये सारा सामान बरामद किया गया.
 
जिसमें कुल 46 डेटाेनेटर, नक्सली साहित्य और उनकी कई वर्दियां शामिल हैं. एसटीएफ की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसटीएफ और ज़िला पुलिस के जवानाें ने चहारा थाना क्षेत्र के पचकटिया जंगल में तलाशी अभियान चलाया और नक्सलियाें द्वारा छिपाए गए 46 डेटाेनेटर, नक्सली साहित्य और उनकी वर्दियां ज़ब्त कर लीं.सामान के बरामद हाेने के बाद एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. दूसरी ओर, इसी तरह से पूर्णिया में जिला पुलिस के साथ एक अन्य संयुक्त अभियान में एसटीएफ ने रविवार काे पूर्णिया जिले के केहाट क्षेत्र से कुणाल कुमार नामक एक कथित हथियार डीलर काे गिरफ्तार किया है.