मुंबई, 15 जुलाई (आ.प्र.) आर. दोरईस्वामी ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल लिया. यह वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसरण में है, जिसमें एमडी श्री दोरईस्वामी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए या 62 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (अर्थात 28 अगस्त, 2028) या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है. कार्यभार संभालने के परिणामस्वरूप, एमडी सत पाल भानु के पास सीईओ और एमडी की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां और कार्य नहीं रहेंगे.
एलआईसी ने कहा कि श्री दोरईस्वामी 17वें बैच के सीधी भर्ती वाले अधिकारी हैं, जिनके पास संचालन, विपणन, प्रौद्योगिकी और शिक्षा जगत में 39 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है. प्रबंध निदेशक के रूप में, उन्होंने ‘बैंकाश्योरेंस’ के माध्यम से विपणन, समूह व्यवसाय, ग्राहक संबंध, वित्त और अनुपालन कार्यों का नेतृत्व किया.