राकेश देवीचंद जैन की उन्नीसवींपुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर संपन्न

रक्तदान का संदेश देने वाले पूना हॉस्पिटल के ट्रस्टी मंडल का सराहनीय प्रयास

    16-Jul-2025
Total Views |

aaa


 पुणे, 15 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


स्व. राकेश देवीचंद जैन की उन्नीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर तथा जिन कुशल सेवा मंडल की ओर से 46वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्घाटन पूना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष देवीचंद जैन और ट्रस्टी मंडल की उपस्थिति में संपन्न हुआ. मैनेजिंग ट्रस्टी राजकुमार चोरडिया ने अपने संबोधन में कहा कि, रक्तदान से पूर्व की जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य जांच से रक्तदाता को अपने स्वास्थ्य के महत्व का ज्ञान होता है और वह स्वयं की देखभाल को लेकर सजग होता है.
उन्होंने बताया कि राकेश जैन मेमोरियल ब्लड सेंटर ने पूना हॉस्पिटल ही नहीं बल्कि आसपास के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों को रक्त और रक्त घटकों की आपूर्ति करके उनकी जरूरत पूरी की है. उन्होंने यह भी कहा कि स्व. राकेश जैन की स्मृति में स्थापित इस रक्त केंद्र के कारण अब तक अनेक रोगियों को जीवनदान मिला है.

 विशेषतः डेंगू जैसी बीमारियों के प्रकोप के समय इस केंद्र ने आपातकालीन प्लेटलेट्स, रक्त और अन्य घटकों की समय पर आपूर्ति की, जिससे रोगियों को तत्काल उपचार मिल सका. इस शिविर में 101 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रुग्णालय के अध्यक्ष देवीचंद जैन, मैनेजिंग ट्रस्टी राजकुमार चोरडिया, जॉइंट मैनेजिंग ट्रस्टी श्री पुरुषोत्तम लोहिया, ट्रस्टी राजेशभाई शाह, नैनेश नंदू, भबुतमल जैन, अशोक ओसवाल, सीईओ डॉ. रवींद्रनाथ, मेडिकल डायरेक्टर ले. कर्नल (से. नि.) डॉ. गिरीश देशमुख और जिन कुशल सेवा मंडल के अध्यक्ष सुरेश जैन समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.