मुंबई, 15 जुलाई (वि.प्र.) पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल की मंडल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक हाल ही में मुंबई सेंट्रल स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह ने की, जबकि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभय सिंह चौहान ने कार्यवाही का संचालन किया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में व्यापार, उद्योग, कृषि, उपभोक्ता अधिकार, दिव्यांगजन और यात्री संघों सहित विभिन्न क्षेत्रों के डीआरयूसीसी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. बैठक के दौरान, सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. चर्चा मुख्य रूप से उपनगरीय स्टेशनों पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए रैंप, लिफ्ट तथा एस्केलेटर जैसी बेहतर सुविधाओं की शुरुआत, और प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने पर केंद्रित रही. उपनगरीय स्टेशनों पर एस्केलेटर की व्यवस्था से संबंधित एक सुझाव को विशेष सराहना मिली. इसके अतिरिक्त, रेलवे परिसर में लावारिस बुजुर्गों की सहायता के लिए कार्यरत एक सामाजिक संगठन के बारे में भी जानकारी साझा की गई.