पिंपरी में सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल मंदिर में 40 दिवसीय ‌‘चालिहो' उत्सव शुरू

    17-Jul-2025
Total Views |
n gngn
पिंपरी के साई चौक स्थित बाबा गोविंदराम झूलेलाल मंदिर में बुधवार से 40 दिवसीय वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम ‌‘चालिहो' का विधिवत शुभारंभ हुआ.यह आयोजन दीयों की रोशनी और पारंपरिक धार्मिक विधियों के साथ बड़े श्रद्धाभाव से शुरू किया गया. मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने दीए जलाकर झूलेलाल जी के चरणों में अर्पित किए.