14 जुलाई से सावन का पहला सोमवार शुरू हुआ और इसी शुभ अवसर पर अग्र माधवी व अग्रवाल समाज द्वारा पहली बार भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा आईमाता मंदिर से शुरू होकर बैंड- बाजों और उत्साह के साथ स्वामी समर्थ मंदिर, गंगाधाम चौक तक संपन्न हुई. 500 से ज्यादा श्रद्धालु इस पावन यात्रा में सम्मिलित हुए और अपनी भक्ति व जोश के साथ इसे यादगार बना दिया. संस्था की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए गीता जयप्रकाश गोयल व सरस्वती गोयल ने इस आयोजन को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया. अग्रवाल समाज के कई व्यापारियों ने तन, मन और धन से सहयोग देकर आयोजन को सफल बनाया. इनमें सतीश गोयल, मुरली चौधरी और बीजेपी सचिव आशीष गोयल का विशेष योगदान रहा. अग्र माधवी की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सचिव कविता गोयल व कोषाध्यक्ष रीटा अग्रवाल सहित पूरी टीम ने कठिन परिश्रम और समर्पण से इस पवित्र कावड़ यात्रा को सफल बनाया एवं सभी श्रद्धालु कावड़िए बनकर यात्रा में लीन दिखे.