राजस्थान में दाे दिन से भारी बारिश जारी है. इससे जुड़ी घटनाओं में 18 लाेगाें की माैत हुई है. जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई निचले इलाकाें में 4-5 फीट तक पानी भर गया है. बूंदी में मेज नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. कई गांवाें का मुख्यालय से संपर्क कट गया है.बिहार में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. मुंगेर और गयाजी में पुल बह जाने से लाेग परेशान है. औरंगाबाद में अटल बिगहा गांव में 500 घर डूब जाने से लाेग परेशान हैं. मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दाैर मंगलवार काे भी जारी रहा. ग्वालियर, भाेपाल, इंदाैर समेत 25 से ज्यादा जिलाें में बारिश हुई.
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश जारी है. हाथरस में आधे घंटे में 6 इंच पानीबरसा. राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ की स्थिति है. वाराणसी में भी गंगा उफान पर है. 84 घाट पूरी तरह से डूबे हुए हैं.ललितपुर के माताटीला बांध के 18 गेट और गाेविंद सागर बांध के 8 गेट खाेले गए हैं. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है. हिमाचल की 200 और उत्तराखंड की 58 सड़कें लैंडस्लाइड के चलते बंद हाे गई हैं. आज भी दाेनाें राज्याें में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.