ऊर्जा एवं कृषि के लिए 50 हजार कराेड़ के फंड के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई. पीएम माेदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलाें पर भी मुहर लगी. केंद्र सरकार ग्रीन एनर्जी पर 27000 कराेड़ रुपये खर्च करेगी.पीएम धन धान्य कृषि याेजना के लिए 24 हजार कराेड़ काे भी हरी झंडी मिली. प्रधानमंत्री माेदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलाें पर भी मुहर लगी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाकृषि अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लिया है.
इसके तहत 100 जिलाें का विकास हाेगा और इससे 1.70 कराेड़ से ज्यादा किसानाें काे लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा- देश की जाे क्षमता है वह साेने की खदान से कम नहीं है. आम बजट 2023-24 में ग्रीन ग्राेथ काे लेकर की गईं विभिन्न घाेषणाओं के संबंध में एक वेबिनार काे संबाेधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारत ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मैं सभी हितधारकाें काे भारत में निवेश केलिए आमंत्रित करता हूं्. प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि भारत में साैर, पवन ऊर्जा और बायाेगैस जैसी रेन्यूवेबल एनर्जी की संभावनाएं किसी साेने की खदान से कम नहीं हैं.
उन्हाेंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान बायाे-फ्यूल पर केंद्रित है और निवेशकाें के लिए अपार अवसर खाेले जाएंगे. आम बजट में वाहनाें काे कबाड़ में बदलने के लिए 3,000 कराेड़ रुपये का प्रावधान किए जाने और 15 वर्ष से भी पुराने करीब तीन लाख सरकारी वाहनाें काे कबाड़ में बदलने के निर्णय का भी उन्हाेंने इस वेबिनार में जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत काे बैटरी भंडारण क्षमता बढ़ाकर 125 गीगावाॅट करनी हाेगी.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, केंद्र काे जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं काे नाैकरी मिली है? दवाओं, पेट्राेल और डीजल की कीमताें में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ गाेदी मीडिया केवल बंगाल के खिलाफ बाेलते हैं. अगर आपकाे कुछ कहना है, ताे मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं. भाजपा की ओर से वित्तपाेषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियाे दिखाते हैं. हमने उन्हें पकड़ा. उन्हाेंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के आठ वीडियाे दिखाए और बंगाल काे बदनाम करने की काेशिश की. उन्हें शर्म आनी चाहिए.