विमान सुरक्षा के लिए 11 स्थानों पर खुले में कचरा न डालें

हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने केंद्रीय नागरी उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे मनपा प्रशासन को दिए निर्देश

    17-Jul-2025
Total Views |
 
bvfbf

पुणे, 16 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

विमानतलों और हवाई यात्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुले में कचरा नहीं रहना चाहिए, इस दिशा में कठोर कदम उठाए जाएं. साथ ही हवाई अड्डा परिसर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाए. यह निर्देश केंद्रीय नागरी उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे मनपा प्रशासन को दिए हैं पत्रकारों से बातचीत में मोहोल ने बताया कि मनपा भवन में आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्होंने हवाई अड्डे और विमान संचालन से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. मोहोल ने कहा कि पक्षियों की टक्कर या रनवे पर जानवरों की उपस्थिति जैसी घटनाओं से विमानों को खतरा हो सकता है और उड़ानों में देरी भी होती है. उन्होंने बताया कि अक्सर कचरे के आस-पास पक्षी और भटकते जानवर इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे ये घटनाएं बढ़ती हैं. इसीलिए खुले में कचरा न रहने देने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि विमानतल के आसपास 11 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं जहां कचरा खुले में पड़ा रहता है. इनमें वाघोली की भाजी मंडी, हड़पसर का कचरा रैम्प, देवाची उरुली का कचरा डिपो सहित अन्य क्रॉनिक स्पॉट्स शामिल हैं. इन स्थानों पर कचरा नियमित रूप से हटाया जाए और साफ-सफाई बनी रहे, इसके लिए मनपा अधिकारियों को निर्दे श दिए गए ह्‌ैं‍. हड़पसर कचरा रैम्प पर खुले में प्रोसेसिंग की जा रही है. मंत्री मोहोल ने वहां यह प्रक्रिया बंद शेड में करने के निर्देश दिए हैं. देवाची उरुली में बायोमाइनिंग कार्य जारी है और वह क्षेत्र जल्द ही कचरामुक्त किया जाएगा. 
 
हडपसर रैम्प पर कैन्टोंमेंट बोर्ड का कचरा और चिकन वेस्ट भी आता है

हडपसर रैम्प पर कैन्टोंमेंट बोर्ड का कचरा और चिकन वेस्ट भी आता है, इस पर भी मोहोल ने कहा कि कैन्टोंमेंट बोर्ड को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि कचरा खुले में न रहे. उन्होंने कहा कि वन्य और भटके जानवर भोजन की तलाश में रनवे पर न आएं, इसके लिए परिसर को कचरा मुक्त रखना जरूरी है. इसके लिए मनपा और वन विभाग को संयुक्त प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं. मोहोल ने यह भी बताया कि लोहगांव विमानतल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण हो रहे हैं. प्रशासन को इन पर सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं.