औंध, बालेवाड़ी और खड़की में चोरी रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाए
पूर्व नगरसेवक सनी निम्हण द्वारा पुलिस आयुक्त से मांग
17-Jul-2025
Total Views |
पुणे, 16 जुलाई (आ.प्र.)औंध, बालेवाड़ी और खड़की इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग पूर्व नगरसेवक सनी निम्हण ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से की है. शहर के पश्चिम भाग में स्थित औंध, बालेवाड़ी और खड़की यह निवासी और व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं. पिछले कुछ दिनों में यहां दिनदहाड़े हो रही चोरी की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है. सड़कों से गुजरने वाले नागरिकों के गहनों की खुलेआम चोरी, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हो रही चोरियों के कारण नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त और बंदोबस्त बढ़ाया जाए, विशेष रूप से जिन इलाकों में चोरियां हो रही हैं, वहां दिन के समय भी नियमित पुलिस गश्त को प्राथमिकता दी जाए. सीसीटीवी प्रणाली की जांच कर खराब या बंद पड़ी मशीनों की मरम्मत अथवा उन्हें बदला जाए. सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी व्यवस्था का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए. इन घटनाओं पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग पूर्व नगरसेवक सनी विनायक निम्हण ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के पास ज्ञापन के माध्यम से की है.