डच आइलैंड का अंतिम घर

    17-Jul-2025
Total Views |
 
 
dutch
 
 
एक ऐसा आइलैंड, जहां सिर्फ एक ही मकान है. यहां दूर-दूर तक काेई इंसान नहीं रहता है. यह घर एलिडे नाम के एक आइलैंड पर है. जाे आइसलैंड के दक्षिण में स्थित है. आइलैंड 110 एकड़ का है और बड़ा है. इसका निर्माण लगभग 1888 में किया गया था.