गाजा पट्टी में सहायता कार्यक्रम चलाने वाले एक इजरायल समर्थित अमेरिकी संगठन ने बुधवार काे बताया कि एक वितरण स्थल के पास 20 फिलिस्तीनी मारे गए. हाॅस्पिटल अधिकारियाें के अनुसार, यह घटना तब हुई जब इजरायली हमलाें में 11 बच्चाें सहित 41 अन्य लाेग मारे गए.गाजा पट्टी में सहायता कार्यक्रम चलाने वाले एक इजरायल समर्थित अमेरिकी संगठन ने बताया कि एक वितरण स्थल के पास 20 फिलिस्तीनी मारे गए. हाॅस्पिटल अधिकारियाें के अनुसार, यह घटना तब हुई जब इजरायली हमलाें में 11 बच्चाें सहित 41 अन्य लाेग मारे गए. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मई से अब तक सहायता प्राप्त करने की प्रतीक्षा करते समय, जीएचएफ वितरण केन्द्राें या अन्यत्र, लगभग 850 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.
इज़राइली हमलाें में उत्तरी गाज़ा में 22 लाेग मारे गए, जिनमें 11 बच्चे शामिल हैं, और खान यूनिस शहर में 19 लाेग मारे गए्। इज़राइली सेना ने कहा कि उसने पिछले 24 घंटाें में गाज़ा पट्टी में 120 से ज़्यादा ठिकानाें पर हमले किए हैं, जिनमें हमास के सुरंगाें और हथियार भंडारण सुविधाओं वाला सैन्य ढांचा भी शामिल है. इजराइल ने हमास पर गाजा के नागरिक क्षेत्राें के बीच सैन्य बुनियादी ढांचे काे छिपाने का आराेप लगाया है. इज़राइली सेना ने दक्षिणी शहर खान यूनिस काे दाे भागाें में विभाजित करते हुए एक चाैथा गलियारा खाेलने की घाेषणा की, जहां इज़राइली सैनिकाें ने हमास पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है.