हिमाचल में आपदा से 1000 कराेड़ का नुकसान

    17-Jul-2025
Total Views |
 

HP 
 
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और 16वें वित्तायाेग के अध्यक्ष डाॅ. अरविंद पनगढ़िया से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सुक्खू ने अमित शाह काे बादल फटने से हुए नुकसान से अवगत कराया. उन्हाेंने राहत एवं पुनर्वास कार्याें के लिए केंद्र सरकार से उदार सहायता का आग्रह किया.सीएम सुक्खू ने बताया, भारी बारिश और लैंडस्लाइड से अब तक 1000 कराेड़ उन्हाेंने कहा, साल 2023 से प्रदेश काे निरंतर प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है.पिछले 3 वर्षाें में प्रदेश काे लगभग 21 हजार कराेड़ रुपए का नुकसान हाे चुका है. उन्हाेंने कहा, प्रदेश की कठिन भाैगाेलिक परिस्थितियाें काे देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राहत एवं पुनर्निर्माण कार्याें के लिए निर्धारित दिशा-निर्देश काफी कम है.वर्तमान सीमा काे संशाेधित कर इसे 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का आग्रह किया. रुपए की संपत्ति तबाह हाे गई है. प्राकृतिक आपदा के कारण कई लाेगाें की जान जा चुकी है. सड़क, पुलाें, भवनाें, पेयजल एवं सिंचाई याेजनाओं और बिजली आपूर्ति परियाेजनाओं काे भारी नुकसान पहुंचा है.