ऑपरेशन ‘मुस्कान’ ने 41,193 लापता बच्चाें काे ढूंढा

    17-Jul-2025
Total Views |
 

Muskaan 
 
महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार काे विभिन्न मुद्दाें पर हंगामे और कुछ हल्के- फुल्के पलाें का गवाह बना. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में बताया कि ऑपरेशन मुस्कान ने 41,193 बच्चाें काे सफलतापूर्वक ढूंढा है. उन्हाेंने ऑपरेशन शाेध नामक नए अभियान का भी उल्लेख किया, जिसके तहत 17 अप्रैल से 15 मई 2025 के बीच 4,960 गुमशुदा महिलाओं और 1,364 बच्चाें काे खाेजा गया. इस पहल में 703 बच्चे और 106 महिलाएं ऐसी भी मिलीं जिनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं थी. यह एक महत्वपूर्ण पुलिस पहल है जिसे जारी रखा जाएगा.शिंदे ने विधानसभा के बाहर ली टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव अन्य घटनाक्रमाें में, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के बाहर टेस्ला कार का टेस्ट ड्राइव लिया और इसे बहुत अच्छा बताते हुए महाराष्ट्र में इसके काराेबार की अच्छी संभावनाएं जताईं.
 
गाैरतलब है कि कल ही मुंबई के बीकेसी में भारत का पहला टेस्ला शाेरूम खुला था. सदन के भीतर, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अवैध रेत पकड़े जाने पर राजस्व और पुलिस दाेनाें विभागाें द्वारा संयुक्त कार्रवाई और जुर्माने व अपराध दर्ज करने की घाेषणा की.वहीं, कांग्रेस विधायक नाना पटाेले ने राज्य सरकार काे चेतावनी दी कि यदि हनी ट्रैप में शामिल मंत्रियाें और अधिकारियाें के नाम उजागर नहीं किएगए, ताे वह विधानसभा में उनके नाम बताएंगे. इसके अतिरिक्त, किसानाें काे समय पर ऋण न देने वाले बैंकाें पर कार्रवाई, निजी सीसीटीवी वीडियाे कएक्सेस करने के लिए नीति निर्माण और लापता महिलाओं-बच्चाें की तलाश के लिए ऑपरेशन शाेध जैसी महत्वपूर्ण घाेषणाएं भी हुईं.