अग्रशक्ति सामाजिक मंच के तत्वावधान में महिलाओं और समाज के विभिन्न वर्गाें की उत्साही भागीदारी के तहत वर्षा ऋतु के स्वागत में रिमझिम करता आया सावन नामक़ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा ग्रामीण अंचल के वर्षा से जुड़े लाेकगीत, नृत्य, और मनाेरंजन से भरपूर विविध प्रस्तुतियां हुईं, जिसने वातावरण काे संपूर्ण आनंदमय और उमंग से भर दिया. सभी अतिथियाें और दर्शकाें ने कार्यक्रम में सक्रिय हिस्सेदारी की. आयाेजन की अध्यक्षता शाेभा अग्रवाल ने की, मंत्री निशा जैन और काेषाध्यक्ष शशि अग्रवाल ने आयाेजन काे सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई. अग्रशक्ति सामाजिक मंच ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण काे भी बढ़ावा देने का संदेश दिया.