शिंदे शिवसेना और रिपब्लिकन सेना में गठबंधन की घाेषणा

    17-Jul-2025
Total Views |
 
 

Shinde 
 
आनंदराज आंबेडकर की रिपब्लिकन सेना पार्टी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी के बीच गठबंधन की बुधवार काे आधिकारिक घाेषणा हुई.पिछले कुछ दिनाें से इस गठबंधन पर चर्चा हाे रही थी.एकनाथ शिंदे और आनंदराज आंबेडकर ने एक संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस की और अपने गठबंधन की आधिकारिक घाेषणा की.दाेनाें नेताओं ने कहा कि शिवशक्ति- भीमशक्ति का साथ आना प्रबाेधनकर ठाकरे और डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचाराें काे आगे बढ़ाने का एक प्रयास है.एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि हम लाेगाें की भलाई के लिए एक साथ आए हैं. एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि हमें एक- दूसरे पर भराेसा है. महाराष्ट्र में दाे सेनाए हैं.शिवशक्ति और रिपब्लिकन सेना दाेनाें ही रास्ताें पर अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली सेनाएं हैं, शिंदे ने कहा.
 
इनमें से एक सेनाबालासाहेब के विचाराें की विरासत है और दूसरी भारत रत्न डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर के खून की विरासत है. इसलिए हम बहुत अच्छी तरह से साथ रहेंगे, इन शब्दाें में शिंदे ने गठबंधन की घाेषणा की.इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने अपने उपमुख्यमंत्री पद काे डीसीएम यानी आम आदमी काे समर्पित बताया. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम आज तक आम आदमी से नाता न टूटने देने के रास्ते पर चले हैं. आनंदराज आंबेडकर भी बाबासाहेब आंबेडकर के रक्त-वंशज हैं. बाबासाहेब के कार्याें के कारण ही आम आदमी आज सर्वाेच्च पद पर पहुंच पाया है. उन्हाेंने कहा कि एकनाथ शिंदे भी अपने संविधान की बदाैलत ही मुख्यमंत्री बन पाए.बालासाहेब ठाकरे हमेशा कहते थे कि अपने कार्यकर्ताओं काे अपना भाई मानाे.हालांकि, कुछ लाेग कार्यकर्ताओं काे अपना परिवार मानने लगे थे, एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर आराेप लगाया है.