भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अपनी ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीत के बाद, अब एक नई चुनाैती के लिए तैयार है.इंग्लैंड की धरती पर पहली बार टी20 सीरीज (3-2 से) जीतने का कारनामा करने के बाद, भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर हाेगा, और अब उनकी निगाहें वनडे प्रारूप में भी अपनी धाक जमाने पर टिकी हैं. साउथम्प्टन के राेज बाउल में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जहां दाेनाें टीमें एक मजबूत शुरुआत करना चाहेंगी. साउथम्प्टन का राेज बाउल मैदान आमताैर पर एक संतुलित पिच प्रदान करता है. यहां की पिच बल्लेबाजाें के लिए अनुकूल मानी जाती है, जहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और उछाल भी समान रहता है. हालांकि, शुरुआती ओवराें में तेज गेंदबाजाें काे स्विंग और कुछ मूवमेंट मिल सकती है, ख़ासकर यदि माैसम में नमी हाे.
जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर बीच के ओवराें में अपनी भूमिका निभा सकते हैं. कुल मिलाकर, यहां एक उच्च स्काेरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.भारत हाल ही में शानदार फाॅर्म में है. टी20 सीरीज में इंग्लैंड काे उनके घर में हराना एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसने टीम की गहराई और जुझारूपन काे दिखाया. इसके ठीक पहले, भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में खेली गई त्रिकाेणीय वनडे सीरीज में भी विजेता का खिताब अपने नाम किया था, जहां फाइनल में स्मृति मंधाना के शानदार शतक (116 रन) ने भारतीय बल्लेबाजी की ताकत काे दर्शाया था. सितंबर में हाेने वाले घरेलू वनडे वर्ल्ड कप से पहले, भारत के पास अपनी टीम संयाेजन रणनीतियाें काे आजमाने के लिए केवल 6 मुकाबले बचे हैं. इंग्लैंड में शुरू हाे रही यह सीरीज टीम की याेजनाओं की एक अहम झलक दिखा सकती है. कप्तान हरमनप्रीत काैर इसे एक ‘सकारात्मक चुनाैती’ मानती हैं, जिसका श्रेय वे टीम में बढ़ती गहराई और संतुलन काे देती हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम काे अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे भारत के पास हर विभाग में कुछ अहम चयन दुविधाएं हैं.
प्रतिका रावल बनाम हरलीन और शेफाली की ओपनिंग जाेड़ी के चयन से जुड़े कुछ अहम सवालाें का जवाब देना हाेगा. साथ तेज गेंदबाजी और स्पिन विभाग में भी उन्हें सही विकल्पाें का चुनाव करना हाेगा.वहीं इंग्लैंड की टीम टी20 में मिली हार के बाद वनडे में वापसी करने का भरपूर प्रयास करेगी. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन जीत हासिल की थी, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध उन्हें करारी हार मिली थी. विश्व कप से पहले संभवत: यह इंग्लैंड की अंतिम वनडे सीरीज है. इस कारण से यह सीरीज उनके टीम चयन के लिए काफी महत्वपूर्ण है.