बंगालियाें काे शक की नजर से देखना बर्दाश्त नहीं हाेगा. यह प्रतिपादन बुधवार काे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया.वे काेलकाता की भाजपा विराेधी रैली में जमकर हमला बाेलते हुए कहा-केंद्र सरकार बंगालियाें काे शक की नजर से देख रही है. उनसे तरह-तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं. भाजपा महाराष्ट्र में वाेटर लिस्ट में फेर-बदलकर चुनाव जीती है. बिहार में भी वहीं षड्यंत्र जारी है जाे हम इसे हाेने नहीं देंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार काे माैलवियाें और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी कीं. यह बैठक वक्फ संशाेधन अधिनियम के संबंध में हाे रही है. बैठक काेलकाता के नेताजी इंडाेर स्टेडियम में हाेगी.स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इस दाैरान ममता ने कहा कि उन्हाेंने कहा कि भारत की प्रगति में सभी धर्माें के लाेगाें ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान काे कमजाेर करने के प्रयास जारी है. भाजपा समाज काे बांटने का काम कर रही है. उन्हाेंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा पूर्व नियाेजित थी. ममता ने कहा कि भाजपा ने रामनवमी के दाैरान दंगे कराने की याेजना बनाई थी, लेकिन वह विफल रही. मैं लाेगाें काे विभाजित नहीं हाेने दूंगी. मैं एकता चाहती हूं्. मैं समाज काे एकसाथ लेकर चलने में विश्वास रखती हूं्. हम भाजपा काे केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के बाद उसके लाए गए सभी जनविराेधी विधेयकाें काे वापस लेंगे.