नासिक जिले की दिंडाेरी तहसील में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लाेगाें की दर्दनाक माैत हाे गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हाे गये.आल्टाे कार व माेटरसाइकिल में ट्नकर हाेने से 7 लाेग असमय काल के गाल में समा गये.मृतकाें में 3 महिलाएं, 3 पुरुष और 1 मासूम बच्चा शामिल हैं. हादसे में घायल बाइक सवार युवकाें काे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया.कार में सवार सभी लाेग अपने रिश्तेदार के बच्चे का जन्मदिन मनाकर वापस लाैट रहे थे. रात 11.30 बजे अचानक ए्नसीडेंट हाेने से गांगुर्डे, वाघमारे और जाधव परिवार शाेक में डूब गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार,ेटरसाइकिल और आल्टाे कार की आमने-सामने की टक्कर हाे गई. टक्कर के बाद चालक ने कार पर से नियंत्रण खाे दिया और ऑल्टाे कार सीधे सड़क किनारे एक नाले में जा गिरी, जिससे दुर्घटना और गंभीर हाे गई.
दिंडाेरी पुलिस स्टेशन में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.(मिली जानकारी के अनुसार, माेटरसाइकिल और आल्टाे कार की आमने-सामने की टक्कर हाे गई. टक्कर के बाद चालक ने कार पर से नियंत्रण खाे दिया और ऑल्टाे कार सीधे सड़क किनारे एक नाले में जा गिरी, जिससे दुर्घटना और गंभीर हाे गई. दिंडाेरी पुलिस स्टेशन में दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. मृतकाें में देवीदास पंडित गांगुर्डे (उम्र 28 वर्ष), देवीदास की पत्नी मनीषा देवीदास गांगुर्डे (उम्र 23 वर्ष), उनका मासूम बेटा भावेश देवीदास गांगुर्डे (उम्र 2 वर्ष, तीनाें निवासी सारसाले, तहसील दिंडाेरी, ज़िला नासिक) उत्तम एकनाथ जाधव (उम्र 42 वर्ष) और उनकी पत्नी अलका उत्तम जाधव (उम्र 38 वर्ष निवासी काेशिम्बे, तहसील दिंडाेरी तथा दत्तात्रय नामदेव वाघमारे (उम्र 45 वर्ष) और उनकी पत्नी अनुसया दत्तात्रय वाघमारे (उम्र 40 वर्ष, नि. देवपुर, देवठाण, तहसील दिंडाेरी) शामिल हैं.