उल्हासनगर में साढ़े पांच घंटे के बाद पहुंची 108 नंबर की एम्बुलेंस

    18-Jul-2025
Total Views |
 


Ambulance
 
केंद्रीय अस्पताल से गंभीर ब्रेन इंजरी से पीड़ित एक महिला मरीज काे आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाने के लिए बुलाई गई 108 एम्बुलेंस साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की आलाेचना हाे रही है. इससे पहले भी इसी कारण से एक मरीज की माैत के बाद ज़िला सर्जन समेत कई लाेगाें का तबादला और निलंबन किया गया था. उसके बाद भी, इस लापरवाही काे लेकर स्थिति जस की तस बनी हुई है. उल्हासनगर मुरबाड इलाके की महिला माेनिका भाेईर काे रविवार रात इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घर पर गिरने से उनके दिमाग में चाेट लगने की बात सामने आने पर डाॅक्टराें ने उन्हें आगे के इलाज के लिए केईएम अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिजनाें ने दाेपहर 12 बजे 108 नंबर पर एंबुलेंस काे फाेन किया. लेकिन एंबुलेंस साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची.राज्य सरकार मरीजाें की जान से खिलवाड़ करने वाले 108 एम्बुलेंस के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई क्याें नहीं कर रही है? सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी रागड़े ने आराेप लगाया कि सरकार, अधिकारियाें और ठेकेदार के बीच आर्थिक गठजाेड़ के कारण ऐसी घटनाएं लगातार हाे रही हैं.