5 महीनाें में सायबर फ्राॅड से भारतीयाें के 7 हजार कराेड़ लूट

    18-Jul-2025
Total Views |
 
 

cyber 
 
भारत में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. हाल ही में गृह मंत्रालय (एमएचए) का एक डाटा सामने आया है जाे बताता है कि ऑनलाइन फ्राॅड में हर दिन भारतीय 46 कराेड़ रुपये गंवा रहे हैं.इस साल के पहले 5 महीनाें, जनवरी से मई तक, ऑनलाइन घाेटालाें में लगभग 7,000 कराेड़ रुपये का नुकसान हुआ है.गृह मंत्रालय ने अनुमान लगाया है कि भारतीयाें काे निशाना बनाने वाले साइबर घाेटालाें का एक बड़ा हिस्सा दक्षिण पूर्व एशिया से आता है. साइबर क्राइम में आधे से ज्यादा नेटवर्क म्यांमार, कंबाेडिया, वियतनाम, लाओस औरथाईलैंड से संचालित हाेते हैं. साइबर अपराधी भारतीय अर्थव्यवस्था काे निशाना बना रहे हैं. देश काे ऐसे अपराधाें से हर महीने लगभग 1,000 कराेड़ रुपये का नुकसान हाे रहा है.
 
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के आंकड़ाें के अनुसार, यह स्कैम अक्सर हाई सुरक्षा वाले स्थानाें से चलाए जाते हैं, जाे कथित ताैर पर चीनी ऑपरेटर कंट्राेल करते हैं. जहां भारतीयाें सहित तस्करी किए गए लाेगाें काे काम करने के लिए मजबूर किया जाता है.एक अधिकारी ने नागरिक वित्तीय साइबर धाेखाधड़ी रिपाेर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम के आंकड़ाें का हवाला देते हुए बताया, जनवरी में 1,192 कराेड़ रुपये, फरवरी में 951 कराेड़ रुपये, मार्च में 1,000 कराेड़ रुपये, अप्रैल में 731 कराेड़ रुपये और मई में 999 कराेड़ रुपये का नुकसान हुआ. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि कंबाेडिया के वरिष्ठ अधिकारियाें ने हाल ही में दिल्ली में भारत सरकार के साथ बैठक की और इस मामले काे लेकर एक एक्शन प्लान की चर्चा की.