हनुमान चालीसा के 108 पाठ का सामूहिक आयोजन

    18-Jul-2025
Total Views |
 
gngn

गुरुवार पेठ, 17 जुलाई (आ.प्र.)

श्री सालासर हनुमान चालीसा मंडल व श्री गोपालकृष्ण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य संकटों से मुक्ति पाने हेतु संकटमोचक चिरंजीवी भगवान श्री हनुमान की कृपा प्राप्त करना है. इस विशेष अवसर पर हनुमान चालीसा के 108 पाठ सामूहिक रूप से किए जाएंगे. यह आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब देश और विदेश अनेक संकटों से जूझ रहे हैं. ऐसे में भक्तों का वेिशास है कि भगवान हनुमान का नामस्मरण सभी पीड़ाओं का नाश कर सकता है. यह आयोजन गुरुवार पेठ के खड़कमाल आली स्थित श्री मुरलीधर मंदिर देवस्थान में 20 जुलाई को सुबह 7 बजे होगा. आयोजकों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें और अखंड नामस्मरण करने का अवसर और चिरंजीवी भगवान श्री हनुमान की कृपा प्राप्त करें.