ओडिशा में कांग्रेस सहित 8 पार्टियाें का प्रदर्शन

    18-Jul-2025
Total Views |
 
 

Odi 
ओडिशा में कांग्रेस सहित 8 पार्टियाें के प्रदर्शन से अफरा-तफरी गई. याैन उत्पीड़न की शिकार छात्रा की माैत के बाद लाेगाें का गुस्सा फूटा ताे लाेगाें ट्रेनें राेकी, बसाें के पहिए थमें इस प्रदर्शन से लाेगाें काे मीलाें पैदल चलना पड़ना. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार ओडिशा में याैन उत्पीड़न की शिकार छात्रा की माैत काे लेकर विपक्ष ने गुरुवार काे ओडिशा बंद बुलाया. प्रदर्शनकारियाें ने भद्रक में ट्रेन काे राेक दिया.भुवनेश्वर में बसाें का चक्काजाम किया.यात्रियाें काे पैदल ही घर जाना पड़ा. भद्रक जिले के चेन्नई-काेलकाता हाईवे पर टायर जलाए गए. जिसके चलते ट्रकाें की लंबकतार लग गई.
 
वहीं आसपास की कई दुकानाें काे बंद रखा गया. मार्केट में सन्नाटा रहा. मयूरभंज में भी लाेग सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे. कांग्रेस सहित 8 विपक्षी पार्टियां इस प्रदर्शन में शामिल हुईं. इनमें बीजू जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी सीपीआई(एम), साेशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के नेता-कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में नजर आए. ओडिशा के बालासाेर में फकीर माेहन ऑटाेनाॅमस काॅलेज में छात्रा ने हैरेसमेंट से तंग आकर 12 जुलाई काे खुद काे आग लगा ली थी.उसे एम्स ले जाया गया जहां 14 जुलाई काे 20 साल की स्टूडेंट ने दम ताेड़ दिया.