स्वच्छ सर्वेक्षण में पिंपरी-चिंचवड़ राज्य में अव्वल

देश में सातवें स्थान पर; नई दिल्ली में आयोजित वितरण समारोह में मनपा अधिकारियों ने पुरस्कार स्वीकार किए

    18-Jul-2025
Total Views |
bfdb
नई दिल्ली/पिंपरी, 17 जुलाई (आ.प्र.)

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‌‘स्वच्छ सर्वे क्षण' प्रतियोगिता में पिंपरी-चिंचवड़ शहर ने देश में 7वां और राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. साथ ही, इसने एक बार फिर 7-स्टार गार्बेज-फ्री सिटी और वाटर प्लस रेटिंग हासिल की है. पिछले साल, शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में 10वां और राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था. इस बार, शहर ने पहली बार राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय शहरी विकास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू, मनपा आयुक्त और प्रशासक शेखर सिंह, मुख्य अभियंता संजय कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त सचिन पवार ने पुरस्कार स्वीकार किया. इस अवसर पर सचिव श्रीनिवास कटिथिली, सचिव रूपा मिश्रा, मनपा के कार्यकारी अभियंता हरविंदर सिंह बंसल, स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी गणेश देशपांडे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय हर साल शहरों की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, नागरिक भागीदारी, सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग, शौचालय और सीवेज निपटारा प्रणालियों का मूल्यांकन करता है. इस वर्ष 2024 की प्रतियोगिता में देश के 4,589 शहरों ने भाग लिया, जिसमें से पिंपरी-चिंचवड़ शहर ने सातवां स्थान हासिल किया है. कचरा मुक्त शहर मनपा द्वारा किए गए विभिन्न उपायों के कारण, पूरे शहर में कचरे का उचित संग्रह, पृथक्करण, पुनर्चक्रण और निपटारा नियमित रूप से किया जा रहा है. प्रत्येक प्रभाग में घर-घर से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाता है. स्रोत-आधारित प्रसंस्करण इकाइयां, खाद, पुनर्चक्रण संयंत्र, बायोगैस प्रणाली आदि का उपयोग किया जा रहा है. इसके कारण, शहर ने 7-स्टार कचरा मुक्त शहर की प्रतिष्ठित रेटिंग प्राप्त की है. शहर ने कुशल सीवेज निपटारा प्रणाली, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्राकृतिक जल संसाधनों के संरक्षण और पुन: उपयोग में अच्छा काम किया है. स्वच्छ सर्वेक्षण की सफलता में न केवल मनपा, बल्कि शहर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, स्कूलों और उद्योगों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त सचिन पवार ने बताया कि नागरिकों ने नियमित रूप से कचरा पृथक्करण, प्लास्टिक के कम उपयोग और सार्वजनिक स्वच्छता में सक्रिय रूप से भाग लिया है.  
 
 स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर का बढ़ता ग्राफ
 
वर्ष       संख्या
 
2016    9
2017    72
2018    43
2019    52
2020    24
2021    19
2022    19
2023    10
2024    7
 
हम सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम
मैं शहर में स्वच्छता के लिए प्रयासरत प्रत्येक नागरिक, सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. यह सम्मान हम सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. आने वाले समय में हमारी जिरमेदारी और बढ़ गई है, और इस संबंध में और भी कई स्थायी गतिविधियां क्रियान्वित की जाएंगी.
- शेखर सिंह, आयुक्त एवं प्रशासक, मनपा
 स्थायी स्वच्छता और पर्यावरण-अनुकूल प्रयास करना अगला लक्ष्य
स्वच्छ सर्वेक्षण में मनपा को मिला पुरस्कार सराहनीय है. अब अगला लक्ष्य स्थायी स्वच्छता, शून्य ठोस अपशिष्ट नीति, जल पुन: उपयोग और पर्यावरण-अनुकूल शहर के लिए प्रयास करना है.
- विजयकुमार खोराटे, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा
अधिक सक्रियता से स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का प्रयास
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा को स्वच्छता के लिए मिला पुरस्कार सराहनीय है. नगर आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह ने समय-समय पर शहर की स्वच्छता के लिए हमारा मार्गदर्शन किया. स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों और शहर के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से ही आज शहर देश में सातवें और राज्य में प्रथम स्थान पर आया है. आने वाले समय में हम शहर को और भी अधिक सक्रियता से स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे. अगले वर्ष यह देश में प्रथम स्थान पर आए, इसके लिए अभी से विशेष एवं कारगर कदम उठाए जाएंगे.
- सचिन पवार, उपायुक्त, स्वास्थ्य विभाग, मनपा