100 कराेड़ की फंडिंग मामले में 14 स्थानाें पर छापे

    18-Jul-2025
Total Views |
 
 
 
 
Raid
 
100 कराेड़ की फंडिंग मामले में 14 स्थानाें पर ईडी के छापे से इलाके में खलबली मच गई. हवाला काराेबार के आराेपी छांगुर बाबा काे पकड़ने यूपी में 12 तथा मुंबई में 2 स्थानाें पर रेड किया गया.अधिकारियाें ने याेजना बनाकर गुरुवार काे सुबह 5 बजे कार्रवाई शुरू की.अब तक 18 बैंक खाताें के जरिए 68कराेड़ रुपये का लेन-देन किया गया. छांगुर बाबा पर धर्मांतरण का भी आराेप है. इसके अलावा पुणे में भी हाे सकती है जांच.दरअसल, यूपी एटीएस काे छांगुर बाबा गिराेह के हवाला नेटवर्क, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन और विदेशी फंडिंग के कई सुराग हाथ लगे थे. इस संबंध में एटीएस ने ईडी काे दस्तावेज साैंपे थे. इसके बाद ईडी ने यह एक्शन लिया है.

सूत्राें के मुताबिक, ईडी की जांच में पता चला है कि गिराेह के 30 में से 18 बैंक खाताें में अब तक करीब 68 कराेड़ रुपए का ट्रांजैक्शन दर्ज हुआ है. महज तीन महीने में 7 कराेड़ रुपए की विदेशी फंडिंग इन खाताें में हुई. यह रकम हवाला और मनी लाॅन्ड्रिंग नेटवर्क के जरिए विभिन्न देशाें से भेजी गई है.छांगुर गिराेह की गतिविधियाें से जुड़े आतंकी नेटवर्क के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. एक बड़ी इमारत काे आतंकी ट्रेनिंग कैंप के ताैर पर इस्तेमाल किए जाने के सबूत भी मिले.यह इमारत कहां की है यह स्पष्ट नहीं हाे पाया. विदेशी फंडिंग से बंगला, शाेरूम, फाॅर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं.दरगाह में हर साल भव्य उर्स का मेला लगता था. इसमें देश-विदेश से लाेग जुटते थे. इसका मकसद धर्मांतरण करवाना रहता था. ईडी की कार्रवाई में छांगुर नेटवर्क का एक अहम नाम सामने आया है. शहजादा, जाे छांगुर का बेहद करीबी बताया जा रहा है.

ईडी टीम ने गुरुवार सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित शहजादा के ठिकाने पर छापेमारी की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शहजादा के खाते में दाे कराेड़ रुपए की संदिग्ध रकम ट्रांसफर की गई थी.यह रकम बलरामपुर निवासी नवीन के जरिए पहुंची थी. ईडी काे शक है कि यह पूरा लेनदेन धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़ी हवाला फंडिंग का हिस्सा है. इस पैसे का इस्तेमाल छांगुर गिराेह की गतिविधियाें काे संचालित करने और धर्मांतरण के काम काे फैलाने में किया गया.अब ईडी मुंबई से लेकर बलरामपुर तक इस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जाेड़ने में जुट गई है, जिससे अवैध काराेबार, मनी लाॅन्ड्रिंग औरअंतरराष्ट्रीय फंडिंग की परतें खुल सकें.लखनऊ से ईडी टीमें 5 काराें में बलरामपुर पहुंची थी.उतराैला के आसिपिया, हाशमी हुसैनी कलेक्शन, बाबा ताजुद्दीन कलेक्शन, मधुपुर गांव और रेहरा माफी गांव समेत 12 जगहाें पर छापेमारी चल रही है.