नवी पेठ, 17 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) इस वर्ष, अखिल म्हसोबा उत्सव मंडई ट्रस्ट द्वारा मंगलवार (22 से 26 जुलाई) तक म्हसोबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मंडई के बुरुड़ आली में आयोजित इस उत्सव में इस वर्ष के पुरस्कार प्रसिद्ध गायक श्रीनिवास भीमसेन जोशी, वरिष्ठ अभिनेत्री सविता मालपेकर, श्री ज्ञानेेशर महाराज संस्थान (आलंदी) के मुख्य ट्रस्टी योगी निरंजननाथ समेत संजय चितले, नीलेश भिंताडे और संपादक आनंद अग्रवाल, जैसे विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा. यह जानकारी ट्रस्ट की उपाध्यक्ष निवृत्ति जाधव ने गुरुवार (17 जुलाई) को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी, सारिका निंबालकर सहित अन्य उपस्थित थे. निवृत्ति जाधव ने कहा, इस साल का व्यापार भूषण पुरस्कार चितले बंधु के निदेशक संजय चितले को दिया जाएगा. वहीं आर. डी. डेवलपर्स के निदेशक नीलेश भिंताडे को उद्योग भूषण पुरस्कार, वरिष्ठ अभिनेत्री सविता मालपेकर को कला भूषण पुरस्कार, प्रसिद्ध गायक श्रीनिवास भीमसेन जोशी को संगीत भूषण पुरस्कार, श्री ज्ञानेेशर महाराज संस्थान (आलंदी) के मुख्य ट्रस्टी योगी निरंजननाथ को धार्मिक भूषण पुरस्कार, और दै. आज का आनंद के संपादक आनंद अग्रवाल को पत्रकारिता भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इस अवसर पर सदगुरु बालूमामा देवालय (आदमपुर) की कार्यकारी अध्यक्ष रागिनी खड़के को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार (26 जुलाई) को दोपहर 1 बजे मंडई के बुरूड़ आली में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, सांसद मेधा कुलकर्णी उपस्थित रहेंगी. वेंकीज ग्रुप के निदेशक बालाजी राव और माणिकचंद ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश धारीवाल ने इस महोत्सव का विशेष मार्गदर्शन किया है. इस महोत्सव का उद्घाटन मंडई में बुरुड आली स्थित मुख्य मंदिर के सामने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार मंगलवार (22 जुलाई) को शाम 7 बजे करेंगे. इस समय सदाशिव पेठ स्थित पुणे विद्यार्थी गृह के महाराष्ट्र विद्यालय के 500 जशरतमंद छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपये की शिक्षण सामग्री और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद, बुधवार (23 जुलाई) को तीन सामाजिक संगठनों सारथ्य फाउंडेशन, विवेकानंद केंद्र और आनंदग्राम गुरुकुल निमगांव को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता और छात्र भोजन कार्यक्रम प्रदान किया जाएगा. एशुक्रवार (25 जुलाई) को दिव्यांग प्रतिष्ठान (चिंचवड़गांव), यशस्वी महिला सामाजिक संस्था, साईगुरु सेवा संस्था (नर्हे) सुकन्या अंध लडकियों के महिलाश्रम को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और इन तीनों सामाजिक संस्थाओं के लिए भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का समापन शनिवार (26 जुलाई) को सद्गुरु बालूमामा देवालय (आदमपुर) के परम पूज्य कृष्णा डोणे महाराज (वाघापुरे) द्वारा महाआरती के साथ होगा. इस महोत्सव में 5 दिनों तक अन्नदान सेवा, सुबह रुद्राभिषेक और रुद्रयाग और दोपहर में शहर और जिले के भजनी मंडल की सेवा और ढोल ताशा वादन शामिल होगा. अन्य कार्यक्रमों में महिलाओं के लिए होम मिनिस्टर - खेल पैठणी का और ‘चलता-बोलता' कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
दीप अमावस्या के अवसर पर 1,100 दीपों का दीपोत्सव मंदिर में गुरुवार (24 जुलाई) शाम 7 बजे दीप अमावस्या के अवसर पर 1,100 दीपों का दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर प.पू. कालीपुत्र कालीचरण महाराज उपस्थित रहेंगे. यहां रंग-बिरंगे दीपों और फूलों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ट्रस्ट ने पुणेवासियों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है.