महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ में अजित पवार का कार्य सराहनीय

राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा

    18-Jul-2025
Total Views |
bfbf 
 
बालेवाड़ी, 17 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार प्रशासन पर मजबूत पकड़ रखने वाले नेता हैं और राज्य कबड्डी संघ के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रगति के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उनके सभी सहकारी पूरे महाराष्ट्र में कबड्डी खेल के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. मैं खुद भी पहले कबड्डी खिलाड़ी रहा हूं और पुणे के पुना ऍम्यचुअर्स संघ से कबड्डी खेला हू्‌ं‍. प्रो कबड्डी के माध्यम से खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला और इसकी वजह से पुणे सहित पूरे महाराष्ट्र में कबड्डी की टीआरपी में भारी वृद्धि हुई है. हम मराठी मिट्टी के इस खेल को सहेजने के लिए दिल से प्रयास करते रहेंगे. यह प्रतिपादन केंद्रीय नागरिक उड्डयन व सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने किया. महाराष्ट्र राज्य कबड्डी एसोसिएशन की मान्यता और पुणे जिला कबड्डी एसोसिएशन के सहयोग से सतेज संघ, बाणेर की ओर से कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव उर्फ बुवा सालवी ट्रॉफी निमंत्रित पुरुष एवं महिला राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा 2025 और बाबुराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन के सौजन्य से पुणे लिग कबड्डी स्पर्धा 2025 का भव्य उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल के हाथों श्री शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल, म्हालुंगे-बालेवाड़ी के बैडमिंटन हॉल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर गोकुल दूध संघ के अध्यक्ष नाविद मुश्रीफ, महाराष्ट्र राज्य कबड्डी असोसिएशन के सचिव और कार्यक्रम आयोजक बाबूराव चांदेरे, पूर्व सचिव एड. आस्वाद पाटील, कोषाध्यक्ष मंगल पांडे आदि प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजक और महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ के सहसचिव बाबूराव चांदेरे ने अपने मनोगत में कहा, कुछ वर्ष पहले जब अजितदादा पवार राज्य संघ के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने सुझाव दिया था कि जिन्होंने कबड्डी में योगदान दिया है, उनके नाम पर स्पर्धा होनी चाहिए. तब से हमने बुवा सालवी करंडक राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन उत्कृष्ट रूप से करना शुरू किया है. इस अवसर पर पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष सुनील चांदेरे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी पुणे शहर अध्यक्ष समीर चांदेरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पुणे शहर उपाध्यक्ष राहुल बालवड़कर, पुणे जिला कबड्डी एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष दत्तात्रय कलमकर, सचिव दत्तात्रय झिंजुर्डे, सच्चिदानंद भोसले, प्रकाश बालवडकर, अर्जुन शिंदे, अर्जुन ननावरे, नासिर सैयद, संतोष भुजबल, रामदास धनकुडे, संदीप पायगुड़े, विद्या पठारे, जंगल रणवरे, अभिजीत केदारी, चंद्रशेखर जगताप, सागर खलदकर, नंदकुमार धनकुडे, सुनील मोरे, महेंद्र धनकुड़े आदि मान्यवर उपस्थित थे.