प्राधिकरण की प्रॉपर्टी ‌‘फ्री-होल्ड' होगी

कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने सदन में दिया आश्वासन; लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

    19-Jul-2025
Total Views |
F bdfd 

 मुंबई/पिंपरी, 18 जुलाई (आ.प्र.)

राज्य सरकार पिंपरी-चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण की सीमा के भीतर की प्रॉपर्टी को ‌‘फ्री-होल्ड' करने को लेकर सकारात्मक है. महायुति सरकार ने सिडको और पीएमआरडी की सीमा के भीतर की प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड करने का फैसला किया था. इसी तर्ज पर, सरकार पिंपरीचिंचव ड मनपा (पीसीएमसी) के दायरे में आने वाली प्राधिकरण की प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड करने को लेकर भी सकारात्मक है. राजस्व एवं वित्त विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया है. कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा. वर्ष 2021 में नवनगर प्राधिकरण का पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) में विलय होने के बाद, इसकी प्रॉपर्टी को पीसीएमसी और पीएमआरडीए नामक दो संस्थाओं में विभाजित कर दिया गया. प्राधिकरण की प्रॉपर्टी का विकास 40 साल पहले हुआ था. उस 99 वर्षीय पट्टे के आवंटन के कारण, प्रॉपर्टी मालिकों को पुनर्विकास, उत्तराधिकारियों के रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर की प्रक्रिया में तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में बीजेपी विधायक महेश लांडगे ने उक्त प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड करने के लिए लगातार कार्रवाई की है. इस बीच, पीएमआरडीए क्षेत्र में 11 हजार 293 फ्लैट और 495 भूमिधारकों की प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड करने का निर्णय 11 अक्टूबर 2024 को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इसकी जीआर भी प्रकाशित की गई. इसके कारण 11 हजार 293 फ्लैट और 495 भूमिधारकों को राहत मिली. शेष प्रॉपर्टी पीसीएमसी के क्षेत्र में हैं. उनके बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. विधायक लांडगे ने मानसून-सत्र के अवसर पर इस संबंध में राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया.
 
कैबिनेट की बैठक कर मुद्दे को सुलझाने का आग्रह
विधायक लांडगे द्वारा पीसीएमसी क्षेत्र में पीसीएनटीडीए की प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड करने, नवनगर प्राधिकरण के लगभग साढ़े तीन हजार प्लॉटधारकों को ‌‘रेड जोन' से बाहर करने और नवनगर प्राधिकरण के अप्रयुक्त सरकारी भवनों को पुनर्विकास के लिए मनपा को हस्तांतरित करने की प्रमुख मांगें सरकार से की गईं. साथ ही, मंत्री से कैबिनेट बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाने का आग्रह किया गया.
प्रस्ताव राजस्व और वित्त विभाग के पास
इस पर कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने सकारात्मक जवाब दिया. राज्य सरकार पीसीएमसी के अधिकार क्षेत्र में प्राधिकरण की प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड करने के बारे में सकारात्मक है. इस संबंध में प्रस्ताव राजस्व और वित्त विभाग के पास है. कैबिनेट में इस पर चर्चा के बाद सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा. सामंत ने सदन को आश्वासन दिया कि ‌‘रेड जोन' प्रभावित प्राधिकरण क्षेत्र में प्रॉपर्टी मालिकों को राहत प्रदान करने और अप्रयुक्त भवनों के पुनर्विकास के संबंध में सकारात्मक रुख अपनाया जाएगा.