100 कराेड़ के लाेन का लालच देकर ठगी करने वाले गिराेह का पर्दाफाश

    19-Jul-2025
Total Views |
 

bride 
 
 
100 कराेड़ के लाेन का लालच देकर ठगी करने वाले गिराेह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कर्नाटक में खुद काे बड़ा फाइनेंसर बताकर बड़े व्यापारियाें काे लालच देकर ठगता था. इस ठग के पास शानदार बंगला, लग्जरी गाड़ी, बड़े स्टाॅल के च्नकर में बड़व्यापारी फंस जाते थे. कागज पत्र बनवाने प्राेसेस पूरी करने शहर के नामी फर्जी वकीलाें का इस्तेमाल करता था. स्टांप ड्यूटी आदि के लिए काराेबारियाें से 10 कराेड़ रुपये लगता था.प्राेसेस जारी रहने का झांसा देकर कई बड़े व्यापारियाें काे ठगा. कराेड़ाें रुपये एेंठने के बाद फरार हाेने वाला थाे कि एक शिकायत के बाद पकड़ा गया. पुलिस गिराेह के अन्य ठगाें की तलाश में जुट गई है. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार कर्नाटक में कराेड़ाें रुपये की ठगी करने वाले एक नटवरलाल की गिरफ्तारी हुई है. मंगलुरु पुलिस ने 45 वर्षीय राेहन सल्दांहा काे अरेस्ट किया है, जिसने कम ब्याज दर पर लाेन का वादा करके कई उद्याेगपतियाें और व्यवसायियाें काे चूना लगाया.
 
पूछताछ में पता चला कि राेहन अपने शानदार बंगले और ऑफिस का इस्तेमाल कर अमीराें काे जाल में फंसाता था. बेहद अमीर लाेग उसका टारगेट हुआ करते थे. रिपाेर्ट के मुताबिक, राेहन खुद काे फाइनेंसर बताता था. वह ग्राहकाें काे मंगलुरु स्थित अपने आलीशान बंगले और ऑफिस में बुलाता था. उनका विश्वास जीतने के बाद वह 100 कराेड़ रुपये या उससे अधिक के लाेन की पेशकश करता था. इस ठगी काे और विश्वसनीय बनाने के लिए फर्जी वकील मुहैया कराता था.खास बात है कि इनका नाम जाने-माने वकीलाें से मिलता-जुलता था. ये फर्जी वकील दस्तावेजाें की जांच और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए ग्राहकाें से बात करते थे, ताकि किसी तरह का संदेह न हाेने पाए. इसके बाद, राेहन रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी के नाम पर कराेड़ाें रुपये की मांग करता था.
 
कुछ मामलाें में उसने 10 कराेड़ रुपये तक वसूले थे. पैसे लेने के बाद वह अचानक गायब हाे जाता था, जिससे उसके शिकार सदमे में आ जाते थे. पुलिस ने राेहन बंगले की तलाशी ली ताे कई चाैंकाने वाले खुलासे हुए. पता चला कि बंगले में महंगे इंटीरियर्स के साथ-साथ गुप्त ठिकाने और छिपने की जगहें बनाई गई हैं.अलमारियां और वार्डराेब गुप्त जगहाें की ओर ले जाती हैं, जाे अचानक गायब हाेने और लंबे समय तक छिपे रहने के लिए डिजाइन की गई थीं. पुलिस का मानना है कि राेहन ने कुछ ही महीनाें में 40-50 कराेड़ रुपये की धाेखाधड़ी की. हालांकि, उसकी कुल ठगी का आंकड़ा इससे कहीं अधिक हाे सकता है. राेहन सालदान्हा के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए हैं. दाे केस मंगलुरु में और एक चित्रदुर्ग में दर्ज हैं.पुलिस काे शक है कि और भी लाेग हैं जाे अभी सामने नहीं आए हैं. पुलिस अब राेहन के नेटवर्क और संभावित साथियाें की जांच कर रही है. साथ ही उन सभी से अपील की है जाे ठगी के शिकार हुए हैं कि वे सामने आएं ताकि इस पूरे मामले की जड़ तक पहुंचा जा सके.