मंत्रियाें पर हनीट्रैप का आराेप पूरी तरह से गलत: फडणवीस

    19-Jul-2025
Total Views |
 

Osho 
 
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन एनसीपी-शरदचंद्र पवार व भाजपा विधायक गाेपीचंद पड़लकर के कार्यकर्ताओं के बीच हुई भारी मारपीट का मुद्दा छाया रहा.इसी एक मुद्दे पर बाकी विषय दबने के आसार बन रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थिति काे संभाला और आक्रामक विपक्ष से कहा कि पहले ढंग से सबूत लेकर आएं और उसके बाद बात करें.हम यहां जवाब देने के लिए तैयार हैं.इस दाैरान सीएम ने विपक्ष द्वारा लगाये गये हनीट्रैप के आराेपाें काे सिरे से खारिज कर दिया. उन्हाेंने कहा, मंत्रियाें पर हनीट्रैप का आराेप पूरी तरह से गलत है. ‘‘न हनी है और न ट्रैप, नाना पटाेले का बम ताे हम तक पहुंचा ही नहीं. पहले ढंग से सबूत ले आएं और उसके बाद बात करें. हम यहां जवाब देने के लिए तैयार हैं.
 
त्रिभाषा सूत्र के महत्व काे रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संसदीय परंपराओं का पालन, संसदीय भाषा का पालन और निरंतर संवाद के लिए त्रिभाषा सूत्र आवश्यक है. आव्हाड व पड़लकर समर्थकाें के बीच हुई भारी मारपीट पर विधानमंडल में घमासान मचा रहा.एनसीपी-एसपी के विधायक शशिकांत शिंदे ने पूछा कि ्नया अब आतंकियाें काे भी विधानमंडल में आने की इजाजत हाेगी? मानसून सत्र में चंद विषयाें काे छाेड़कर आव्हाड-पड़लकर के समर्थकाें में हुई मारपीट का मुद्दा छाया रहा. जीतेंद्र आव्हाड के समर्थकाें द्वारा विधानभवन के बाहर पड़लकर के खिलाफ जाेरदार नारेबाजी की गई.
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में अंतिम सप्ताह के प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा, जब मैं अंतिम सप्ताह का प्रस्ताव पेश करने के लिए खड़ा हूं, ताे हम सभी के दिलाें में दर्द है. हम सत्र समाप्त कर रहे हैं, लेकिन इस सत्र में हुई घटनाओं से हम क्या सीख लेंगे? और हम लाेगाें काे क्या संदेश दे रहे हैं? यह विधानसभा विधायकाें की नहीं है, मंत्रियाें की नहीं है, मुख्यमंत्री की नहीं है. किसी कर्मचारी की भी नहीं है. यह विधानसभा महाराष्ट्र के 14 कराेड़ लाेगाें की है. ऐसी विधानसभा में समाज काे दिशा देने का काम हाेना चाहिए, ऐसी अपेक्षा हाेती है. हालांकि, अगर यहां संदेश मारपीट के बजाय साेच-विचार और चर्चा के ज़रिए दिया जा रहा है, ताे मुझे लगता है कि हम सभी काे इस पर विचार करने की ज़रूरत है.
 
इस मामले काे गंभीरता से लेने के लिए मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं. दाेनाें सदस्याें ने, चाहे वे जिनलाेगाें के साथ आए थे या नहीं, उन लाेगाें काे छाेड़कर, यहां खेद व्यक्त किया. लेकिन मेरा मानना है कि शब्दाें से निकला ज़हर सांप के ज़हर से भी ज़्यादा ज़हरीला हाेता है. इसलिए, इस मामले में चर्चा और चर्चा के स्तर में कटुता न आए, यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में अंतिम सप्ताह के प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक नाना पटाेले द्वारा हनी ट्रैप संबंधी लगाए गए आराेपाें का खंडन किया. उन्हाेंने कहा, कल (गुरुवार) से सदन में हनीट्रैप का विषय उठ रहा है. वे (पटाेले) काैन सा हनीट्रैप लेकर आए? मुझे समझ नहीं आ रहा