2174 कराेड़ के शराब घाेटाले में भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार

    19-Jul-2025
Total Views |
 
 

ED 
2174 कराेड़ के शराब घाेटाले में भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने छापेमारी के बाद शराब घाेटाले में चैतन्य काे पूछताछ के लिए गिरफ्त में लिया है. इस गिरफ्तारी के विराेध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जन्मदिन पर बेटे की गिरफ्तारी पर माेदी-अमित शाह पर निशाना साधते हुए ए्नस में लिखा माेदी-शाह अपने मालिक काे खुश करने के लिए ऐसा किया.भूपेश बघेल ने ए्नस पर पाेस्ट कर लिखा- ईडी आ गई.आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ाें का मुद्दा आज उठाना था. भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है. विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी काे भेजा गया था.इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर माेदी-शाह ने अपने मालिक काे खुश करने के लिए ईडी काे भेजा है. भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा. आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा.
 
इसलिए ईडी काे भेजा गया है. छत्तीसगढ़ शराब घाेटाला मामले में ईडी जांच कर रही है. ईडी ने सीबीआई में एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज एफआईआर में 2 हजार कराेड़ रुपए से ज्यादा के घाेटाले की बात कही गई है. ईडी ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में आईएएस अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी पी त्रिपाठी और काराेबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घाेटाले काे अंजाम दिया गया था. भूपेश बघेल ईडी दफ्तर के लिए रवाना हाे गए हैं. वहां ईडी के खिलाफ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे. पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस विधायकाें का दल रायपुर की स्पेशल काेर्ट पहुंचा है. यहीं ईडी की टीम चैतन्य बघेल काे पेश करने लेकर पहुंची है.
 
भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में गूंजा है. इस दाैरान विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि ईडी का दबाव है. भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है. आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया. ये सब सरकार के दबाव में हाे रहा है. कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए हैं. रायपुर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस के बाहर सिक्याेरिटी बढ़ाई गई है. सुभाष स्टेडियम में स्थित ईडी के ऑफिस में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. परिसर की बैरिकेडिंग की जा रही है.