बावधन, 18 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) सूर्यदत्त इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ सायंसेस कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी (बावधन) द्वारा ‘नाइन अवर्स साइलेंट रीडथॉन 2025 : मैनेजिंग थ्रू इंडियन विजडम’ शीर्षक से 9 घंटे का मौन वाचन आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस विशेष शैक्षणिक पहल के जरिए विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्क्रीन से दूर रहकर पुस्तकों और विचारों की दुनिया में डुबकी लगाई. कार्यक्रम का आयोजन सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, एवं उपाध्यक्षा सुषमा चोरडिया और सहयोगी उपाध्यक्षा स्नेहल नवलखा, प्राचार्या डॉ. सिमी रेठरेकर के मार्गदर्शन में हुआ.
कार्यक्रम की संयोजिका और न्यूरोफिजियोथेरेपी विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. हर्षदा कुंभार ने बताया कि मौन और वाचन के इस विशेष आयोजन में 200 से अधिक विद्यार्थी व शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान मोबाइल व लैपटॉप से दूर रहकर सभी ने पाठ्यपुस्तकें, स्व-सहायता, व्यक्तित्व विकास, शोध प्रबंध, जर्नल्स और अन्य शिक्षण सामग्री का अध्ययन किया. कार्यक्रम में योग व वॉर्मअप सेशन का संचालन मीनल गावंडे ने किया, जिससे सहभागियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ. सत्र के अंत में विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस नौ घंटे की शांति ने उन्हें गहराई से सोचने, कल्पना करने और नई ऊर्जा के साथ लेखन की प्रेरणा दी. प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से इंडियन स्टार वर्ल्ड रिकॉर्ड में लगातार नौ घंटे मौन वाचन और लेखन करने वाला पहला फिजियोथेरेपी कॉलेज बनने का सम्मान सूर्यदत्त को मिला है. संस्था विद्यार्थियों को सिर्फ अकादमिक नहीं, बल्कि रोजगारोन्मुख, कौशल आधारित और चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा देने में वेिशास रखती है.