हमारे महाराष्ट्र का क्या हाे गया है? मैं मराठी जनता से पूछूंगा कि महाराष्ट्र किसके हाथाें में साैंप दिया गया है? यह सवाल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने उठाया है. उन्हाेंने सरकार काे चुनाैती भी दी है कि अगर थाेड़ी भी समझदारी बची है ताे अपने ही लाेगाें पर कार्रवाई करें.ठाकरे ने विधानमंडल में हुई झड़प पर सरकार काे कड़ी चेतावनी दी है.इस संबंध में राज ठाकरे ने साेशल मीडिया पर एक पाेस्ट के ज़रिए सवाल उठाए हैं और सत्ताधारी दलाें की आलाेचना की है.ठाकरे ने पाेस्ट में लिखा है कि कल मैंने विधान भवन क्षेत्र में सत्ताधारी दल के विधायकाें और विपक्षी दल के विधायकाें के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प का एक वीडियाे देखा. इस वीडियाे काे देखने के बाद, मैं सचमुच साेच में पड़ गया कि हमारे महाराष्ट्र का क्या हाे गया है? मेरे दिवंगत विधायक ने भी विधान भवन में एक ताकतवर विधायक काे थप्पड़ मारा था, यह व्यक्तिगत द्वेष से नहीं, बल्कि इसलिए था क्याेंकि उन्हाेंने मराठी काे नीचा दिखाने की काेशिश की थी.