महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 8 दिसंबर से नागपुर में शुरू हाेगा.गुरुवार काे मुंबई में विधान मंडल परिसर में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की अगुवाई में आयाेजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दाेनाें उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे सहित संसदीय कार्य मंत्री माैजूद रहे. शीतकालीन सत्र काे लेकर गुरुवार जाे बैठक हुई उस बैठक में आठ दिसंबर से सत्र शुरू हाेने का तय किया गया है. सूत्राें से मिली जानकारी इस बार शीतकालीन सत्र तीन हफ्ताें का हाे सकता है.