पिछले कई दिनाें से सभी काे इस बात की उत्सुकता थी कि महाराष्ट्र बीजेपी की कमान काैन संभालेगा. लेकिन अब यह उत्सुकता खत्म हाे गई है. मंगलवार (1जुलाई) काे रवींद्र चव्हाण काे निर्विराेध महाराष्ट्र बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. मुंबई में आयाेजित एक कार्यक्रम में उनके नाम की घाेषणा की गई.बीएमसी चुनाव और राज्य में स्थानीय निकाय चुनावाें की पृष्ठभूमि में, यह भावना थी कि राज्य में भाजपा का एक स्थायी प्रदेश अध्यक्ष हाेना चाहिए. इसीलिए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त चेहरे कीतलाश शुरू हुई. रवींद्र चव्हाण पहले से ही महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर थे.इसलिए, भाजपा में आम सहमति थी कि वे इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और जैसी कि याेजना बनाई गई थी, उनका नाम प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए दिल्ली भेजा गया.एमपी में हेमंत खंडेलवाल, हिमाचल में राजीव बिंदल, उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट, आंध्र में पीएनवी माधव व तेलंगाना में रामचंद्र राव काे प्रदेश की कमान साैंपी गई इसके अलावा अन्य राज्याें में भी नामांकन प्रक्रिया जारी है.