शक्तिपीठ हाइवे के विराेध में काेल्हापुर में विराेध प्रदर्शन

    02-Jul-2025
Total Views |
 
 

Highway 
प्रस्तावित नागपुर-गाेवा शक्तिपीठ हाइवे के विराेध में शक्तिपीठ हाइवे विराेध समिति की ओर से मंगलवार काे काेल्हापुर में पुणे- बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल विराेध प्रदर्शन किया गया. इस विराेध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सतेज पाटिल, राजू शेट्टी और 12 जिलाें के किसान शामिल हुए हैं. कई जगहाें पर हाइवे काे जाम कर दिया गया है, जिससे यातायात बाधित हाे गया है और ुलिस ने प्रदर्शनकारियाें काे गिरफ्तार किया.इस विराेध प्रदर्शन के कारण हाइवे पर बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ, यातायात में भी बदलाव किए गए. इस दाैरान पुलिस ने आक्रामक हुए राजू शेट्टी समेत कुछ प्रदर्शनकारियाें काे हिरासत में लिया. शक्ति पीठ हाइवे काे रद्द करने की मांग काे लेकर साेलापुर में भी किसान आक्रामक हाे गए हैं.
 
इस शक्ति पीठ हाइवे काे रद्द करने की मांग काे लेकर प्रभावित किसानाें ने माेहाेल शहर में विराेध प्रदर्शन किया. इस समय किसानाें ने माेहाेल-पंढरपुर श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी हाइवे काे जाम कर दिया. यह हाइवे वारी के माैसम में काफी महत्वपूर्ण है और इस दाैरान वाहनाें की भारी भीड़ देखी गई.जब किसानाें की ओर से काेई मांग नहीं है ताे शक्ति पीठ हाइवे बनाने की जिद क्याें है? जब राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ताे हजाराें कराेड़ रुपये क्याें? इन किसानाें ने यह सवाल उठाए. खेती की जमीन खत्म हाे जाएगी अंबेजाेगाई तालुका से गुजरने वाले शक्तिपीठ हाइवे काे रद्द करने की मांग काे लेकर गुस्साए किसानाें ने धायगुड़ा पिंपला में सड़क जाम कर दी. अंबेजाेगाई परली और शक्तिपीठ हाइवे काे रद्द करने की मांग काे लेकर किसान सड़काें पर उतरे.आंदाेलनकारी किसान आक्रामक हाे गए, उनका आराेप है कि इस हाइवे के कारण हमारी खेती की जमीन खत्म हाे जाएगी.