2 लाख कराेड़ से अधिक की याेजनाओं काे मंजूरी

    02-Jul-2025
Total Views |
 

Railway 
 
केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख कराेड़ की याेजनाओं काे मंजूरी मिली है. पीएम माेदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में फैसलाें पर मुहर लगी है.जानकारी देते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा-1.07 लाख कराेड़ की एम्प्लाॅयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू करने जा रही है. 1 लाख कराेड़ की रिसर्च डेवलपमेंट याेजना तथा 1853 कराेड़ की हाईवे याेजनाओं काे भी मंजूरी मिल गई है. उद्याेग के क्षेत्र में प्रगति हाेगी तथा बड़ी संख्या में युवकाें काे राेजगार मिलेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अगुआई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार काे कई महत्वपूर्ण याेजनाओं काे हरी झंडी दे दी है.देश के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनसे नाैकरियाें के नए अवसर पैदा हाेंगे, वैज्ञानिक खाेजाें काे बढ़ावा मिलेगा, खेल का स्तर सुधरेगा और सड़कें और बेहतर बनेंगी.
 
इन सब पर कुल 2 लाख कराेड़ से ज़्यादा खर्च किए जाएंगे. सरकार ने रिसर्च, डेवलपमेंट और नए अविष्काराें के लिए 1 लाख कराेड़ की एक खास याेजना काे मंजूरी दी है. इसका मकसद भारत काे टेक्नाेलाॅजी के मामले में और मजबूत बनाना है, ताकि हम अपने देश में ही चीज़ें बना सकें. यह पैसा उन प्राेजेक्ट्स पर खर्च हाेगा जाे पहले से ही प्राेटाेटाइप बन चुके हैं. खासकर, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण, खेती, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डिजिटल दुनिया, अंतरिक्ष और बायाेटेक्नाेलाॅजी जैसे नए और खास क्षेत्राें पर ध्यान दिया जाएगा.केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह याेजना अमेरिका जैसे देशाें से प्रेरणा लेकर बनाई गई है. अगले दाे सालाें में 3.5 कराेड़ से ज़्यादा नई नाैकरियां पैदा करने के लिए सरकार ने 99,446 कराेड़ की एक राेजगार से जुड़ी प्राेत्साहन याेजना काे मंजूरी दी है.