राज्य के स्कूल बस मालिकाें ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. स्कूल बस मालिक संघ ने यह निर्णय सरकार और परिवहन विभाग द्वारा स्कूल परिवहन से जुड़ी कई समस्याओं की अनदेखी के विराेध में लिया है. उन्हाेंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगाें पर गंभीरता से ध्यान नहीं देती है ताे हम 2 जुलाई से पूरे राज्य में स्कूल बस सेवाएं बंद कर देंगे.स्कूल बस मालिक संघ के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.उन्हाेंने कहा, हालांकि हमारे संगठन की भूमिका सेवा बंद करने की नहीं है, लेकिन स्कूल बस व्यवसाय में उत्पन्न कठिनाइयाें के कारण हमें यह निर्णय लेना पड़ रहा है.स्कूल बस मालिक संघ ने निम्नलिखित मांगें की हैं.
जन ई-चालान पर स्पष्ट रूप से लिखा है कि, स्कूल परिवहन सेवाओं के संबंध में, सभी सिफारिशें स्कूल बस सेवाओं पर लागू की गई हैं, उन्हें तुरंत रद्द किया जाना चाहिए. सभी स्वीकृत स्कूल बस चालकाें काे पहचान पत्र जारी किए जाएं. इसके अलावा नियमाें का पालन करने वाले स्कूल बस वाहनाें पर किसी भी प्रकार का अनुचित जुर्माना नहीं लगाया जाना चाहिए. सरकार, स्कूल प्रशासन और स्कूल बस संघाें के साथ एक संयुक्त टास्क फाेर्स का गठन किया जाना चाहिए. संगठन ने मांग की है कि, सरकार स्कूली छात्राें की सुरक्षा और स्कूल परिवहन में समस्याओं काे हल करने के लिए तत्काल कदम उठाए. अगर सरकार हमारी मांगाें पर गंभीरता से ध्यान नहीं देती है, ताे हम पूरे राज्य में स्कूल बस सेवाएं बंद कर देंगे.