विंबलडन 2025 का आगाज हाे चुका है. इस दाैरान गत चैंपियन स्पेन के कार्लाेस अल्काराज काे टूर्नामेंट के पहले दाैर के मुकाबले में अपने से 16 साल बड़े फेबियाे फाेगनिनी काे हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिस कारण यह मुकाबला 5 सेटाें तक खिंच गया आखिर में 22 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने आखिर में साढ़े चार घंटे तक मेहनत करने के बाद 7-5, 6-7, 7-5, 2-6, 6-1 से जीता और आगले राउंड में जगह बना ली.टेनिस के पेशेवर बनने के बाद से लगातार तीन विंबलडन खिताब जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बनने की काेशिश में जुटे अल्काराज लगातार 18 मैचाें की जीत के साथ ऑल इंग्लैंड क्लब पहुंचे थे, लेकिन इस दाैरान वह दूसरे वरीय खिलाड़ी कई बार लय में नहीं दिखे.
22 वर्षीय खिलाड़ी काे 2-1 से पिछड़ने के बाद दाे ब्रेक प्वाइंट बचाने पड़े और अगले सर्विस गेम में तीन और ब्रेक प्वाइंट बचाने पड़े, जिसके बाद उन्हाेंने एक बेहतरीन ड्राॅप शाॅट और उसके बाद एक लाेब के साथ 6-5 की बढ़त हासिल कर ली, जबकि सेंटर काेर्ट पर माैजूद फैंस सामान्य सर्विस के शूरु हाेने की उम्मीद कर रहे थे.इस मुकाबले में फाेगनिनी ने पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन अगले सेट में अपनी सर्विस गंवाने के बाद वापसी करते हुए उन्हाेंने टाईब्रेकर काे मजबूर कर दिया और एक-एक सेट की बराबरी कर ली, इस दाैरान अल्काराज ने नेट पर एक आसान पासिंग शाॅट गंवा दिया.अल्काराज, बार-बार बदलाव के दाैरान काफी उतार-चढ़ाव देखा लेकिन आखिर में उन्हाेंने तीसरा सेट जीत लिया.मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बना ली.हालांकि, वह अगल सेट हार गए.हालांकि, उन्हाेंने अपनी गति बढ़ाई और 3-0 की बढ़त हासिल करने के बाद अपनी मुट्ठियां भींच ली और स्टैंड में एक दर्शक काे चिकित्सा की आवश्यकता हाेने के कारण लंबे ब्रेक के बाद बिना किसी शाेर-शराबे के मैच काे खत्म कर दिया.