पुरुष वर्ग में वाघजाई चिपलूण, बालवडकर फाउंडेशन, शाहू सडोली आगे

महिला वर्ग में राजमाता जीजाऊ व महात्मा गांधी संघ ने नॉकआउट राउंड में शानदार प्रवेश किया

    20-Jul-2025
Total Views |

aaa



 पुणे, 19 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


महाराष्ट्र राज्य कबड्डी एसोसिएशन की मान्यता व पुणे जिल्हा कबड्डी असोसिएशन के सहकार्य से सतेज संघ, बाणेर की ओर से आयोजित कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव उर्फ बुवा सालवी चषक निमंत्रित राज्यस्तरीय पुरुष व महिला कबड्डी स्पर्धा 2025 का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में पुरुष वर्ग में वाघजाई क्रीडामंडल चिपलूण, प्रकाशतात्या बालवड़कर फाउंडेशन, बाबूराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन, शाहू संघ सडोली तथा महिला वर्ग में राजमाता जीजाऊ व महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब ने नॉक आउट में प्रवेश किया. पुरुष वर्ग की प्रमुख भिड़ंतों में बाबूराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन ने उपनगर के स्वास्तिक संघ को 49-32 से पराजित किया. पहले हॉफ में मुकाबला बराबरी पर था (21-21), लेकिन दूसरे हॉफ में सयाजी सुकासे के आक्रमक खेल और रोहित कांबले की शानदार पकड़ों की बदौलत चांदेरे फाउंडेशन ने जीत दर्ज की.

स्वास्तिक संघ के सुजल सावंत ने अकेले संघर्ष किया जबकि अशोक विटकर ने पकड़ में योगदान दिया. वाघजाई क्रीडामंडल चिपलूण ने प्रकाशतात्या बालवडकर फाउंडेशन को 44-32 से मात दी. पहले हॉफ में वाघजाई को 22-16 की बढ़त थी. ओंकार कुंभार के आक्रामक खेल और आदित्य शिंदे की पकड़ के कारण टीम ने बढ़त बरकरार रखी. बालवड़कर संघ की ओर से दीपक सांगले ने अच्छा प्रतिकार किया जबकि भाऊसाहेब गोराणे ने कई पकड़ की.

महिला वर्ग में राजमाता जीजाऊ संघ ने महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब को 38- 13 से एकतरफा हराया. हॉफ टाइम में ही जिजाऊ संघ 21-7 से आगे था. निकिता पड़वल और साक्षी गावडे के शानदार प्रदर्शन तथा कोमल आवले और रेखा सावंत की मजबूत पकड़ों के दम पर यह जीत पक्की की गई महात्मा गांधी क्लब की पूजा चिंदरकर ने एकाकी संघर्ष किया, वहीं स्नेहल चिंदरकर ने कुछ पकड़ कीं. एक अन्य मुकाबले में, धर्मवीर कबड्डी संघ नंदुरबार ने बारामती स्पोर्ट्स संघ को 34-28 से हराया. पहले हाफ में नंदुरबार की टीम 12-17 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में समृद्धि कोलेकर और साक्षी कोंढालकर ने आक्रामक चढ़ाइयों के जरिए टीम को जीत दिलाई. बारामती की साक्षी काले और ऐेशर्या झाड़बुके ने अच्छा मुकाबला दिया.