लोनावला नगर परिषद सुपर स्वच्छ लीग ग्रुप में अव्वल
स्वच्छ भारत अभियान में लगातार छठी बार शानदार प्रदर्शन किया
20-Jul-2025
Total Views |
लोनावला, 19 जुलाई (आ.प्र.) ठंडी हवा के लिए प्रसिद्ध लोनावाला नगर परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वे क्षण अभियान प्रतियोगिता में लगातार छठी बार ग्रुप में टॉप-3 में आने का गौरव प्राप्त किया है. विशेषकर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 और 2025 के अंतर्गत सुपर स्वच्छ लीग की विशेष श्रेणी में लोनावला नगर परिषद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाई है. 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों में शीर्ष पर आने का गौरव प्राप्त किया है. नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा नगर परिषद को पदक और सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. एकता और निरंतरता का परिणाम : अशोक साबले नगर परिषद के मुख्य अधिकारी अशोक साबले ने कहा कि इस सफलता में शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं, अधिकारियों और विशेषकर सफाई कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. शहर की स्वच्छता एकजुट प्रयासों का परिणाम है. इसी निरंतरता के कारण लोनावला को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है.