भविष्य बताने के बहाने महिला से छेड़छाड़करने वाला फर्जी ज्योतिषी गिरफ्तार !

एकांत में बुलाकर की वस्तु देने की बात, फिर जबरन गले लगाकर की अलील हरकत

    21-Jul-2025
Total Views |


aaa



सहकारनगर, 20 जुलाई  (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पत्रिका देखकर भविष्य बताने का दावा करने वाले एक फर्जी ज्योतिषी ने 25 वर्षीय युवती को एकांत में बुलाकर उसके साथ अलील हरकत की. महिला की शिकायत पर सहकारनगर पुलिस ने आरोपी ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु (उम्र 45 वर्ष, निवासी श्री स्वामी समर्थ ज्योतिष कार्यालय, राजधानी अपार्टमेंट, शंकर महाराज मठ के पास, सातारा रोड, धनकवडी) है. पुलिस को शक है कि उसके खिलाफ ऐसे और भी मामले हो सकते हैं, लेकिन महिलाएं डर के कारण सामने नहीं आ रही ह्‌ैं‍.
 
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसकी एक सहेली ने इस ज्योतिषी की सिफारिश की थी. 12 जुलाई 2025 को वह अपने बड़े भाई की कुंडली लेकर उसके पास गई थी. ज्योतिष ने कहा कि आपके भाई को एक विशेष वनस्पति देनी है और आप शनिवार को आना. इसके बाद, आरोपी ने व्हाट्सऐप पर युवती को मैसेज कर कहा कि आपकी वस्तु आ गई है, आप अकेले आओ. जब युवती ने कहा कि वह ममेरी बहन के साथ आएगी, तो आरोपी ने जवाब दिया बहन को शंकर महाराज मठ भेजो, तुम अकेली आओ. 19 जुलाई को युवती कॉलेज से सीधे आरोपी के कार्यालय पहुंची. वहां कोई नहीं था. आरोपी ने उसे पर्दे के पीछे बुलाकर कहा कि वस्तु सिर पर रखकर मंत्र पढ़ना होगा. महिला को शक हुआ, तो उसने कहा कि ‌‘मुझे यह वस्तु नहीं चाहिए, मैं बाद में आऊंगी‌’. जैसे ही वह बाहर निकलने लगी, अखिलेश राजगुरु ने उसे जबरन गले लगा लिया और किस करने की कोशिश की. महिला ने उसे धक्का देकर खुद को छुड़ाया और डर के मारे बाहर भाग गई्‌‍. उसने तुरंत अपने ममेरे भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचना दी. सहकारनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल गौड ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के कार्यालय पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया.