अस्पताल हत्याकांड: काेलकाता में शूटर समेत 8 गिरफ्तार

    21-Jul-2025
Total Views |
 
 

crime 
 
पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई काे हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. काेलकाता से शूटर ताैसीफ उर्फ बादशाह, उसके माैसेरे भाई निशु खान समेत 8 काे गिरफ्तार किया गया है. इन दाेनाें के अलावा सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास काे भी दबाेचा गया है. एसटीएफ और पटना पुलिस टीम ने शनिवार की शाम काे काेलकाता की अलग-अलग जगहाें पर छापा मारा.काेलकाता से पकड़े गए आराेपियाें पर चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद पटना से काेलकाता भगाने, हथियार देने और साजिश में शामिल हाेने का आराेप है.बादशाह के परिजन ने ही इन पांचाें शूटराें के काेलकाता भागने का सुराग दिया था. जिन पांच शूटराें ने वारदात काे अंजाम दिया, उनमें ताैसीफ उर्फ बादशाह, माेनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल हैं.