मंगेश शिव का ही एक रुप है. गाेवा की राजधानी पणजी के नजदीक बना मंगेशी मंदिर शिव काे समर्पित है. यहां भगवान शिवलिंग के रुप में स्थापित हैं. माेंगरी पहाड़ी के बीच बना यह मंदिर 18वीं शताब्दी में बनाया गया था. इसकी संरचना शानदार है. मंदिर में कई गुंबद, स्तंभ और झराेखे हैं.मंदिर के मध्य में एक भव्य सात मंजिला दीपस्तंभ है.