केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन का 101 वर्ष की आयु में निधन हाे गया. यह जानकारी माकपा के राज्य सचिव एमवी गाेविंदन ने ने बताया कि वरिष्ठ नेता का जून में हृदयाघात के बाद इलाज के दाैरान तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में निधन हाे गया.वी.एस. के नाम से प्रसिद्ध अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे और सात बार राज्य विधानसभा के लिए चुने गए, तथा तीन बार विपक्ष के नेता रहे. केरल के पूर्व सीएम वीएस अच्युतानंदन काे दिल का दाैरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संस्थापक सदस्य थे और वे जीवनपर्यन्त श्रमिक अधिकाराें, भूमि सुधाराें और सामाजिक न्याय के पक्षधर रहे. एक रिपाेर्ट के अनुसार, 1964 में अच्युतानंदन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की राष्ट्रीय परिषद से अलग हाेकर बनी सीपीआई (एम) के संस्थापक सदस्याें में से एक बन गए थे.