सूरज चव्हाण काे इस्तीफा देने का आदेश

    22-Jul-2025
Total Views |
 

resign 
 
छावा संघटना (संगठन) के पदाधिकारियाें के साथ एनसीपी-अजित पवार गुट के कार्यकर्ता की ओर से हुई मारपीट काे लेकर छावा संगठन बेहद आक्रामक हुआ है.इसके खिलाफ छत्रपति संभाजीनगर, लातूर व धाराशिव सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्राें में प्रदर्शन किये गये और सुरज चव्हाण काे गिरफ्तार करने की मांग की गई. मामले के तूल पकड़ने के बाद आखिर सूरज चव्हाण के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.सिर से पानी ऊपर चढ़ने के बाद अजित पवार भी हरकत में आये और उन्हाेंने सूरज चव्हाण काे युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद का इस्तीफा देने का आदेश दिया है. कुल मिलाकर छावा से पंगा लेना अजित पवार की एनसीपी काे भारी पड़ गया है.छावा संगठन के पदाधिकारियाें पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियाें द्वारा किए गए हमले के खिलाफ छावा संगठन काफी आक्रामक हाे गया है.
 
संभाजीनगर, लातूर, धाराशिव समेत राज्य में कई जगहाें पर विराेध प्रदर्शन हुए. सूरज चव्हाण की गिरफ्तारी की भी मांग की गई. इन सबके विराेध में आखिरकार सुरेश चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इतना ही नहीं, अजित पवार ने सूरज चव्हाण काे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने का आदेश दिया है. माना जारहा है कि अब अजित पवार पार्टी की छवि खराब करने के आराेपी सूरज के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकते हैं.इन सभी घटनाओं के बाद, छावा संगठन ने राकांपा के खिलाफ राज्यव्यापी विराेध प्रदर्शन का रुख अपनाया है. इसलिए, खबर है कि अजित पवार ने खुद इस संबंध में पहल की और सूरज चव्हाण काे मुंबई बुलाया. इतना ही नहीं, अजित पवार ने एक पाेस्ट में कहा है कि वह इस घटना का समर्थन नहीं करते हैं.