सावन का दूसरे साेमवार काे एक लाख श्रद्धालुओं द्वारा महाकाल के दर्शन

    22-Jul-2025
Total Views |
 

sawan 
 
आज सावन का दूसरा साेमवार है. देशभर के शिव मंदिराें में भक्ताें की लंबी-लंबी कतारे लगीं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खाेले गए. सुबह भस्म आरती की गई. उज्जैन में रात 2:30 बजे से लेकर दाेपहर 12:00 बजे तक एक लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके थे.यूपी के काशी में विश्वनाथ धाम के कपाट भी रात 3 बजे खुले.सुबह 4 बजे बाबा की मंगला आरती हुई, जिसमें उन्हें स्वर्ण मुकुट पहनाया गया. राम नाम माला भी पहनाई गई.काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भक्ताें की 5 किमी लंबी कतारें लगी हैं. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियाें की संख्या 3 कराेड़ पार हाे गई है.
 
यहां हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्याें से कांवड़िए आ रहे हैं. श्रावण मास भगवान भाेलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है. मान्यता है कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टाें से तुरंत मुक्ति मिलती है. श्रावण के साेमवार पर महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई. भस्मारती के पहले बाबा काे जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद व फलाें के रसाें से अभिषेक हुआ. अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भाेलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान काे वस्त्र धारण कराए गए.