राज्य की राजनीति हनी ट्रैप मामले काे लेकर सुर्खियाें में है. विपक्ष ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया, लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आराेपाें काे खारिज करते हुए कहा कि हनी ट्रैप जैसी काेई बात नहीं है. लेकिन अब जलगांव में, भाजपा हनी ट्रैप मामले में नेता के करीबी प्रफुल्ल लाेढ़ा नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने यह मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. जलगांव के पहुर निवासी प्रफुल्ल लाेढ़ा के खिलाफ मुंबई के साकीनाका और अंधेरी पुलिस थानाें में हनी ट्रैप, पाॅक्साे और बलात्कार का मामला दर्ज है. इस मामले में राष्ट्रवादी पार्टी के नेता शरद पवार गुट का नाम भी शामिल है.
एकनाथ खडसे उन्हाेंने बताया कि प्रफुल लाेढ़ा मंत्री गिरीशमहाजन के करीबी हैं. कुछ साल पहले लाेढ़ा की आर्थिक स्थिति खस्ता थी. फिर न जाने क्या चमत्कार हुआ कि लाेढ़ा अचानक कराेड़ाें के मालिक बन गए. प्रफुल लाेढ़ा की गिरफ्तारी के बाद, मुंबई पुलिस 5 जुलाई काे जलगांव आई थी. उन्हाेंने जलगांव, जामनेर और पहुर में लाेढ़ा की संपत्तियाें की एक साथ जांच और निरीक्षण किया. बताया जाता है कि उस दाैरान पुलिस ने उनके पास से एक लैपटाॅप और 2 पेन ड्राइव ज़ब्त किए थे. तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के कार्यकाल में लाेढ़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी. उस समय पुलिस ने जांच की थी. 15-20 दिन पहले लाेढ़ा के पहुर, जामनेर, जलगांव,नासिकपुलिस ने यहां घर पर छापा मारा. खड़से ने दावा किया कि तलाशी सीडी की थी.