भारतीय सेना काे अमेरिका से तीन अपाचे गार्डियन हेलिकाॅप्टराें की पहली खेप मिली. इससे सेना की हमला करने और ऑपरेशनल क्षमता में काफी इजाफा हाेगा.ये अत्याधुनिक हेलिकाॅप्टर अमेरिका से एक एंटाेनाेव ट्रांसपाेर्ट विमान में गाजियाबाद जिलके हिंडन एयर बेस पर पहुंचे. इन्हें पाकिस्तान के साथ लगी पश्चिमी सीमा के पास जाेधपुर में तैनात किया जाएगा. इन हेलिकाॅप्टर का रंग रेतीला है जाे इन्हें रेगिस्तानी इलाकाें में छिपने में मदद करता है. भारतीय थल सेना काे पहली बार अपाचे हेलिकाॅप्टर मिले हैं. ये अत्याधुनिक प्लेटफाॅर्म भारतीय सेना की ऑपरेशनल क्षमताओं काे मजबूत करेंगे. अपाचे हेलिकाॅप्टर्स काे बाेइंग कंपनी ने बनाया है. ये अब मंजूरी की प्रक्रिया से गुजरेंगे. इसके पहले इनके कई टेस्ट हाेंगे.ये तीन हेलिकाॅप्टर भारत और अमेरिका के बीच हुए पांच हजार कराेड़ रुपए के साैदे का हिस्सा है.