माओवादी समाज की मुख्यधारा में आएं : देवेंद्र फडणवीस

    23-Jul-2025
Total Views |
 

CM 
 
गढ़चिराेली में माओवादियाें की गतिविधियाें पर राेक लग गई है. अब जंगल में उंगलियाें पर गिनने लायक माओवादी विचारधारा के लाेग रह गए हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपनी बंदूकें छाेड़ दें और समाज की मुख्यधारा में आ जाएं. इसी में भलाई है.हम गढ़चिराेली काे माओवाद-मुक्त जिला बनाने जा रहे हैं. जंगल में बंदूक आधारित माओवाद खत्म हाे रहा है, लेकिन हमें एक नए माओवाद से बचाना हाेगा. अगर हम गढ़चिराेली में भूमि पूजन करते हैं, ताे अगले दिन साेशल मीडिया पर यह कहते हुए पाेस्ट आ जाते हैं कि आदिवासियाें की जमीन ली जा रही है. जब इसकी जांच की गई, ताे दाे लाेग काेलकाता में थे. यह बात मुख्यमंत्री ने गढ़चिराेली में लाॅयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की विभिन्न परियाेजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कही.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़चिराेली काे स्टील हब बनाने का हमारा जाे सपना था, हम उसकी ओर बढ़ रहे हैं. वर्ष 2015 में यहां खनन शुरू हुआ था, लेकिन उस समय कई कठिनाइयां थीं. यहां एक स्टील हब शुरू करना हाेगा, अगर आप स्थानीय लाेगाें काे राेज़गार दे रहे हैं, ताे मैं सहयाेग करने काे तैयार हूं.मैंने लाॅयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी से कहा. इसके लिए काेनसरी गांव के लाेगाें ने ज़मीन दी. आज 14 हज़ार युवा इसमें काम कर रहे हैं. उन्हाेंने 12 हज़ार में काम करना शुरू किया था, आज वे महिलाएं वाेल्वाे ट्रक ड्राइवर के रूप में 55 हज़ार रुपये कमा रही हैं.